मोदी सरकार ने पहली बार सांसद बनीं नुसरत जहां और प्रज्ञा ठाकुर को सौंपी ये अहम जिम्मेदारी

17वीं लोकसभा के लिए संसद की स्थायी समितियों का गठन हो गया है। इस बार भाजपा को इसकी कमान मिली है। जबकि पिछली लोकसभा में इनकी अध्यक्षता कांग्रेस सांसदों के पास थी। पहली बार संसद भवन पहुंचीं भाजपा सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां को अहम जिम्मेदारी दी गई है। नुसरत को जहां जल संसाधन मामलों के लिए बनी संसदीय कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वहीं इस कमेटी की अध्यक्षता भाजपा सांसद संजय जायसवाल के हाथों में होगी।