अर्थव्यवस्था में आई सुस्ती को दूर करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शनिवार को बड़े एलान कर सकती हैं। इस क्रम में रियल एस्टेट और निर्यात को बढ़ाने पर फोकस होगा। पीआईबी की तरफ से दी गई सूचना के अनुसार दोपहर 2.30 बजे यह प्रेस कांफ्रेस दिल्ली के नेशनल मीडिया सेंटर पर होगी। इसके अलावा वित्त मंत्री कई अन्य बड़े फैसलों की घोषणाएं कर सकती हैं।