महापौर ने ई-रिक्शा से लिया बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा का जायजा

महानगर में महापौर आशा शर्मा ने आगामी त्योहारो से पहले बाजारों में महिलाओं की सुरक्षा का जायजा ई रिक्शा से लिया। महापौर आशा शर्मा ने अपनी सरकारी गाड़ी बाजार के बाहर खड़ी कर के ई रिक्शा में बैठ कर तुराबनगर, गोल मार्केट, गंज,और नवयुग मार्केट का दौरा किया,ओर बाजारों में त्योहारो का महिलाओं के प्रति माहौल जाना,और पूरे बाजार में घूमने के बाद बाजारों के माहौल बहुत अच्छा और शांतिपूर्ण मिला। एक बाजार से ही महापौर ने निगम अधिकारी को फ़ोन कर कहा त्योहार के समय रात्रि कालीन सफाई नियमित होनी चाहिए।