इधर से उधर किए कई थाना प्रभारी

 एसएसपी ने कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया है। कई को नवीन तैनाती दी है। एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि कविनगर थाने के प्रभारी अनिल कुमार शाही को साहिबाबाद थाने का नया कोतवाल बनाया है। वहीं, लंबे समय से खाली चल रहे इंदिरापुरम थाने पर साहिबाबाद थाना प्रभारी रहे इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह को तैनाती दी है। इसके अलावा पुलिस लाइंस से हटाकर इंस्पेक्टर देवपाल सिंह को मोदीनगर थाना प्रभारी बनाया है। क्राइम ब्रांच में तैनात चल रहे नरेंद्र चौबे को विजयनगर थाने की कमान सौंपी है। क्राइम ब्रांच में तैनात इंस्पेक्टर मोहम्मद असलम को कविनगर थाने का नया प्रभारी बनाया है। एसएसपी ने बताया कि विजयनगर थाने के प्रभारी रहे श्यामवीर सिंह का अप्रूवल निरस्त होने के चलते उन्हें हटाया गया है। इंदिरापुरम और मोदीनगर थाना खाली चलने के कारण चर्चाओं का बाजार गर्म था। उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिए हैं कि क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल होना चाहिए। पीड़ितों के साथ अच्छा व्यवहार कर उनकी समस्या का समाधान करने पर जोर दें।