वसुंधरा सेक्टर-एक स्थित सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता के घर में घुसकर पिस्टल के बल पर 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं। इस बीच रविवार को अज्ञात लोगों ने उनके घर में मौत लिखा पर्चा फेंका है। पर्चा मिलने पर परिवार सहमा हुआ है। वहीं, पुलिस के दो सिपाही अधिवक्ता की सुरक्षा में तैनात किए गए हैं। पुलिस सीसीटीवी देख पर्चा फेंकने वालों की तलाश कर रही है।
रविवार को सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव कुमार करीब नौ बजे सुरक्षा में तैनात एक सिपाही को लेकर किसी काम से घर से बाहर चले गए। दूसरा सिपाही घर पर तैनात रहा। इस बीच उनके घर में कोई मौत लिखा पर्चा डाल गया। करीब एक घंटे बाद वापस आने पर उन्हें पर्चा मिला। उन्होंने इसकी पुलिस के अधिकारियों से शिकायत की। घर के बाहर एक सिपाही तैनात होने के बावजूद मौत लिखा पर्चा डाल देने से पता चला रहा है कि बदमाश काफी शातिर और बेखौफ है।
सहायक पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि पर्चा फेंकने के मामले की जांच की जा रही है। सफाई, सब्जी, दूध आदि का काम करने वाले कई लोग आए हैं। इसी दौरान बदमाशों का कोई आदमी आकर संजीव कुमार के यहां पर्चा डाल गया होगा। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं। वहीं 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के मामले में बदमाशों की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए दो सिपाही को तैनात किया गया है। संजीव कुमार से भी सीसीटीवी लगवाने को कहा गया है।
क्या है मामला
वसुंधरा सेक्टर - एक में सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजीव कुमार परिवार के साथ रहते हैं। शुक्रवार दोपहर करीब 12:30 बजे उनके आवास पर पिस्टल से लैस दो बदमाश पहुंचे और 10 लाख की रंगदारी मांगी। रंगदारी न देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी। शुक्रवार शाम सात बजे दोनों बदमाश दोबारा उनके आवास पर पहुंचे और दरवाजा खटखटाकर भाग गए। उनकी शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। सुरक्षा के लिए दो सिपाहियों की तैनाती की गई है।
शासकीय अधिवक्ता के घर फेंका मौत लिखा पर्चा