उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और वकील के बीच बातचीत हो रही वायरल, मोबाइल खोल सकता है कई राज

न्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में पेट्रोल डाल कर जलाई गई सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता की मौत के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहाैल है। कांग्रेस-सपा ने इस मामले में जमकर प्रदर्शन किया लेकिन इस सब के बीच अब पीड़िता और उसके वकील के बीच वाट्सएप हुई चैटिंग वायरल हो रही है। उसे इंसाफ दिलाने के लिए लोग सड़कों पर उतर आए हैं। जगह जगह कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं।


उन्नाव में सुबह कोर्ट में पेशी के लिए रायबरेली जाते समय जलाकर मारी गई दुष्कर्म पीड़ित युवती के मामले में नया मोड़ आता दिख रहा है। आरोपी शिवम के परिजनों ने रायबरेली के एक वकील से हुई वाट्सएप चैटिंग को सार्वजनिक करते हुए पुलिस को भी सौंपा हैं। परिजनों ने पुलिस के अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की है। एसपी ने बताया कि वकील की चैटिंग के बिंदु को भी जांच में शामिल किया गया है। कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा। इस मामले में आराेपी के परिजनों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है। उन्हाेंने कहा है कि अगर सीबीआई जांच में दोषी पाये जाते हैं तो उन्हें फांसी पर चढ़ा देना।