चंबल नदी से पानी भर रहे युवक को 15 फीट लंबे मगरमच्छ ने निगल लिया

इटावा के बढ़पुरा थाना के सेंचुरी क्षेत्र में बुधवार को चंबल नदी से पानी भरते समय एक युवक को 15 फीट लंबे मगरमच्छ ने चबा लिया। युवक नदी के किनारे उगाई गई हरी सब्जियों की सिंचाई के लिए पानी भर रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया।


 

युवक की मौत से घर में कोहराम मच गया। बुधवार सुबह करीब दस बजे यह घटना घटी। सूचना मिलने पर बढ़पुरा थानाध्यक्ष अंजन कुमार सिंह मौके पर पहुंचे।