दिल्ली में विभिन्न स्थलों पर सीएए एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोग और गांधी शांति यात्रा लेकर पहुंचने वाला दल आज राजघाट जाएगा। इन सभी के मार्च के चलते राजघाट की ओर जाने वाली सड़कें आज बुरी तरह जाम हैं। कई रास्तों पर तो चार किलोमीटर तक लंबा जाम लगा हुआ है।
दिल्ली की मुख्य सड़कों की जाम से हालत इतनी खराब है कि लोग 40-40 मिनट से एक ही जगह पर फंसे हुए हैं और अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। जिन सड़कों पर सबसे ज्यादा जाम है उनमें मथुरा रोड, विकास मार्ग, गीता कॉलोनी रोड, आईटीओ, डीडीयू, बहादुरशाह जफर मार्ग, दिल्ली गेट, निजामुद्दीन प्रमुख हैं।
जाम इतना ज्यादा है कि निजी वाहनों के साथ ही बसें भी यहां फंस गई हैं। ऐसे में बसों में सवार लोग उतरकर पैदल अपने गंतव्यों की ओर जा रहे हैं। दरअसल आज राजघाट पर संविधान बचाओ प्रदर्शन है। जिसमें कई संगठनों के लोग शामिल हो रहे हैं।